एक इंटरव्यू में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ देश की कार्रवाई को ‘आतंकवाद के ख़िलाफ़ युद्ध’ बताया.
उन्होंने कहा कि भारत केवल पाकिस्तान की कार्रवाइयों का जवाब दे रहा है.

भारत ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले के लिए लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े पाकिस्तान प्रशिक्षित ‘आतंकवादियों’ को ज़िम्मेदार ठहराया है. वहीं पाकिस्तान ने इस हमले किसी भी तरह का कोई संबंध होने से इनकार किया है.
विनय क्वात्रा से पूछा गया कि क्या भारत पाकिस्तान के ख़िलाफ़ ‘युद्ध’ में है, इस पर उन्होंने कहा कि भारत ‘आतंकवादियों के ख़िलाफ़ युद्ध’ में है.
क्वात्रा से ये भी पूछा गया कि क्या इस तनाव के परमाणु युद्ध के स्तर तक बढ़ने की आशंका है, इस पर क्वात्रा ने कहा , ‘ये पाकिस्तान से पूछा जाना चाहिए.’