Operation Sindoor:
भारतीय सेना ने पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक कर आतंक के कई ठिकानों को तबाह कर दिया है. बीती रात भारतीय सशस्त्र बलों के मिसाइल ने पाकिस्तान में 100 किलोमीटर अंदर तक जाकर आतंक के कई ठिकाने तबाह किए.
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने वो कर दिया, जिसकी लगातार मांग की जा रही है. बीती रात भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान में 100 किलोमीटर अंदर तक जाकर आतंकियों के कई ठिकाने तबाह कर दिए. भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान की सीमा में घुसे बिना किए इस स्ट्राइक में जैश-ए- मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा जैसे आतंकी संगठनों के ठिकानों को निशाना बनाया. इस स्ट्राइकल के बाद भारतीय सेना ने एक्स पर जानकारी देते हुए लिखा,”न्याय हुआ. जय हिंद.” भारत के इस स्ट्राइक से आतंकवादियों की कमर टूट सी गई है.
जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा मुख्यालय इस कार्रवाई बुरी तरह से बर्बाद हो गया है. भारत की इस कार्रवाई से दोनों आतंकी संगठनों के सरगना हाफिज सईद और मसूद अजहर बिलबिला गए है. इस स्ट्राइक में अभी तक सामने आई जानकारी के अनुसार 62 आतंकियों के मारे जाने की खबर है. हालांकि यह संख्या अभी बढ़ सकती है.

पाकिस्तान में इन 9 आतंकी ठिकानों पर भारतीय सेना ने की एयरस्ट्राइक
- मरकज़ सुभान अल्लाह, बहावलपुर – जैश
- मरकज़ तैयबा, मुरीदके – लश्कर
- सरजल, तेहरा कलां – जेईएम
- महमूना जोया, सियालकोट – एचएम
- मरकज़ अहले हदीस, बरनाला – लश्कर
- मरकज़ अब्बास, कोटली – जैश
- मस्कर राहील शाहिद, कोटली – एचएम
- शावई नाला कैंप, मुजफ्फराबाद – लश्कर
- सैयदना बिलाल कैंप, मुजफ्फराबाद – जेईएम
100 किलोमीटर अंदर तक वार
भारत के ऑपरेशन सिंदूर में आतंक के जिन ठिकानों को निशाना बनाया गया, उसमें चार ठिकाने पाकिस्तान के अंदर हैं, जबकि पांच पाक अधिकृत कश्मीर में हैं. बात इन ठिकानों की दूरी की करें तो इसमें कई ठिकाने इंटरनेशन बॉर्डर से 30 से लेकर 100 किलोमीटर अंदर तक है.

ऑपरेशन सिंदूर में निशाने बनाए गए आतंकी ठिकानों की दूरी
- बहावलपुर: पाकिस्तान के अंदर 100 किलोमीटर
- मुरीदके: पाकिस्तान के अंदर 30 किलोमीटर
- गुलपुर: पाकिस्तान के अंदर 35 किलोमीटर
- सवाई कैंप: पाकिस्तान के अंदर 30 किलोमीटर
- बिलाल कैंप: इसकी दूरी नहीं बताई गई है.
- कोटली कैंप: पीओके के अंदर 15 किलोमीटर
- बरनाला कैंप: पीओके के अंदर 10 किलोमीटर
- सरजाल कैंप: पीओके के अंदर 8 किलोमीटर
- मेहमूना कैंप: पीओके के अंदर 15 किलोमीटर