
भारतीय सैन्य बलों के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ ने महिलाओं के माथे की सिंदूर पोछने वाले आतंकियों के घर-ठिकाने सब खंडहर में तब्दील कर दिए. 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकियों ने महिलाओं-बच्चों के सामने उनके परिजनों की गोली मारकर हत्या की थी. आतंकियों ने महिलाओं को यह कहते हुए छोड़ दिया था कि जाओ, मोदी को बता देना. अब मोदी की सेना ने पाकिस्तान में 100 किलोमीटर अंदर तक घुसकर आतंकियों के 9 ठिकानों नेस्तानाबुद कर दिए. ऑपरेशन सिंदूर के जरिए भारतीय सेना ने आतंकियों को कितना गहरा जख्म दिया है, इसकी गवाही पाकिस्तान से आई तस्वीरें दे रही हैं

तस्वीर लाहौर से लगभग 30 किलोमीटर दूर मुरीदके स्थित लश्कर के मुख्य ठिकाने की है. यहां भारतीय सैन्यबलों ने लगातार चार बार हमला किया. इससे मुरीदके के मरकज को भारी क्षति पहुंची है. तस्वीर से भी इसका अंदाजा लगाया जा सकता है.

भारतीय सैन्यबलों के ऑपरेशन सिंदूर से मची आतंकियों से तबाह हुए ठिकाने का आलम कैसा रहा, वो इस तस्वीर में देखा जा सकता है. हमले के बाद मलबे से लोग टीवी और अन्य बचे हुए सामानों को निकालते दिखे.
अधिकारियों ने कहा कि बहावलपुर में मरकज सुब्हानअल्लाह वह जगह है जहां जैश-ए-मोहम्मद अपने लड़ाकों को प्रशिक्षित करता है और उन्हें अपने विचारों से प्रेरित करता है. अधिकारियों ने बताया कि फरवरी 2019 में पुलवामा में हुए आतंकी हमले की योजना इसी शिविर में बनाई गई थी जिसमें सीआरपीएफ के 40 जवानों की मौत हुई थी.
यह तस्वीर भारतीय सैन्यबलों के पराक्रम और शौर्य को दिखाता है. मात्र 25 मिनट की कार्रवाई में भारतीय सैन्य बलों ने पाकिस्तान में स्थित आंतकियों के 9 ठिकानों को ध्वस्त कर दिया. जिसके बाद चारों तरफ केवल मलबा-मलबा ही फैला दिखा.
इस तस्वीर में आप देख पा रहे होंगे कि भारतीय स्ट्राइक के बाद बिल्डिंग का आलम क्या हुआ. यहां छतों में लगे पखों की पत्तियां टेढी-मेढी हो गई. दीवारें बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए.
