मलबा ही मलबा, पाकिस्तान से आई ये 10 तस्वीरें बता रहीं ऑपरेशन सिंदूर ने आतंकियों को कैसा जख्म दिया?

भारतीय सैन्य बलों के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ ने महिलाओं के माथे की सिंदूर पोछने वाले आतंकियों के घर-ठिकाने सब खंडहर में तब्दील कर दिए. 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकियों ने महिलाओं-बच्चों के सामने उनके परिजनों की गोली मारकर हत्या की थी. आतंकियों ने महिलाओं को यह कहते हुए छोड़ दिया था कि जाओ, मोदी को बता देना. अब मोदी की सेना ने पाकिस्तान में 100 किलोमीटर अंदर तक घुसकर आतंकियों के 9 ठिकानों नेस्तानाबुद कर दिए. ऑपरेशन सिंदूर के जरिए भारतीय सेना ने आतंकियों को कितना गहरा जख्म दिया है, इसकी गवाही पाकिस्तान से आई तस्वीरें दे रही हैं

तस्वीर लाहौर से लगभग 30 किलोमीटर दूर मुरीदके स्थित लश्कर के मुख्य ठिकाने की है. यहां भारतीय सैन्यबलों ने लगातार चार बार हमला किया. इससे मुरीदके के मरकज को भारी क्षति पहुंची है. तस्वीर से भी इसका अंदाजा लगाया जा सकता है.

भारतीय सैन्यबलों के ऑपरेशन सिंदूर से मची आतंकियों से तबाह हुए ठिकाने का आलम कैसा रहा, वो इस तस्वीर में देखा जा सकता है. हमले के बाद मलबे से लोग टीवी और अन्य बचे हुए सामानों को निकालते दिखे.

अधिकारियों ने कहा कि बहावलपुर में मरकज सुब्हानअल्लाह वह जगह है जहां जैश-ए-मोहम्मद अपने लड़ाकों को प्रशिक्षित करता है और उन्हें अपने विचारों से प्रेरित करता है. अधिकारियों ने बताया कि फरवरी 2019 में पुलवामा में हुए आतंकी हमले की योजना इसी शिविर में बनाई गई थी जिसमें सीआरपीएफ के 40 जवानों की मौत हुई थी.

यह तस्वीर भारतीय सैन्यबलों के पराक्रम और शौर्य को दिखाता है. मात्र 25 मिनट की कार्रवाई में भारतीय सैन्य बलों ने पाकिस्तान में स्थित आंतकियों के 9 ठिकानों को ध्वस्त कर दिया. जिसके बाद चारों तरफ केवल मलबा-मलबा ही फैला दिखा.

इस तस्वीर में आप देख पा रहे होंगे कि भारतीय स्ट्राइक के बाद बिल्डिंग का आलम क्या हुआ. यहां छतों में लगे पखों की पत्तियां टेढी-मेढी हो गई. दीवारें बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए.

  • Related Posts

    भारत पर हमला करने चला था पाकिस्तान, हवा में ही मिसाइल हो गई ध्वस्त; बदले में Indian Army ने लाहौर में उड़ा दिया एयर डिफेंस सिस्टम

    भारत की एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान ने 7-8 मई की रात को भारत के सैन्य ठिकानों पर हमले की कोशिश की थी, हालांकि वो नाकाम रहा। भारतीय एयर डिफेंस…

    पाकिस्तान का हमला नाकाम, हूती विद्रोहियों ने इजरायल पर किया ड्रोन अटैक; भारत के एयर स्ट्राइक के बाद बौखलाया पाकिस्तान

    पाकिस्तान के लाहौर में सीरियल ब्लास्ट हुआ है। जिसके बाद से पूरे लाहौर शहर में लोगों के बीच दहशत फैल गई है। भारत के एयर स्ट्राइक के बाद बौखलाए पाकिस्तान…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    पिछले 24 घंटों में पाकिस्तान द्वारा नियंत्रण रेखा पर की गई गोलाबारी में 2 सेना के जवान, 1 वायुसेना सार्जेंट और 1 बीएसएफ सब-इंस्पेक्टर की मौत हो गई।

    ‘अग्निवीर मुरली नाइक अमर रहे’: ऑपरेशन सिन्दूर के शहीद का पार्थिव शरीर आंध्र में उनके गांव पहुंचा

    ट्रम्प ने व्यापार वार्ता के बाद चीन के साथ ‘कुल रीसेट’ की घोषणा की, ‘महान प्रगति’ की सराहना की

    IMF ने पाकिस्तान के लिए 1 अरब डॉलर के लोन की मंजूरी दी : पाक PMO

    सीसीपीए ने वॉकी-टॉकी की अनधिकृत ऑनलाइन बिक्री के खिलाफ शुरू की कार्रवाई

    गिरावट के साथ खुला भारतीय शेयर बाजार, भारत-पाकिस्तान तनाव का असर!